October 5, 2024

कानपुर। नगर के सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र के करौली गांव निवासी 27 वर्षीय युवक को दबंगों ने कार में जलाकर मारने की कोशिश की। पीड़ित शुभम पासवान बुकिंग में कार चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। शुभम ने बताया कि उसने गांव के रहने वाले शोभित को लगभग आठ माह पहले डेढ़ लाख रुपये उधार दिए थे। जब उसने रुपए मांगे तो शोभित ने मारपीट कर दी। जिसके बाद से वह परेशान था। इस बीच शोभित के दोस्त नंदन पाल से चार दिन पहले रोड पर मवेशी बांधने को लेकर उसका विवाद हो गया था। 

शुभम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह देर रात अपनी कार लेकर एक युवक को करौली आश्रम से श्यामनगर छोड़ने गया था। वापस लौटते समय जरकला गांव के पास पहुंचते ही सड़क पर पड़ी कील से उसकी कार के दो टायर पंचर हो गए, और अचानक वापस लौटते समय कुछ लोगों ने उसे घेर लिया और गाड़ी के साथ तोड़ फोड़ करने लगे। शुभम ने बताया कि वहां पर शोभित और नंदन अपने आधा दर्जन अज्ञात साथियों के साथ आए और उसकी कार में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इसके बाद आरोपी मौके से भाग निकले। आग लगने से कार जलकर खाक हो गई। जैसे तैसे उसने दूरभाष से अपने परिजनों को घटना की सूचना दी सूचना पर पहुंचे परिजन युवक को घायल अवस्था में बिधनू सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरो ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत होने के कारण कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया है। 

सेन पश्चिम पारा थाना प्रभारी गौतम सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। प्रथम दृष्टया घटना संदिग्ध लग रही है। क्योंकि युवक के आरोप है, कि चाकू लेकर आए लोगों ने उनकी कार का शीशा तोड़ दिया। इसके बाद वह अपने मोबाइल पर बात भी करता रहा। इसलिए घटना संदिग्ध लग रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।