
आ स. संवाददाता
कानपुर। बिल्हौर में एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां एक 15 वर्षीय किशोरी ने भाई से हुए विवाद के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान कामिनी के रूप में हुई, जो सरदार पटेल नगर मोहल्ले में रहने वाले नगर पालिका के सफाई कर्मचारी विष्णु प्रकाश की पुत्री थी।
गुरुवार की सुबह कामिनी का अपने भाई से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। परिवार के सदस्यों ने दोनों को समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया, लेकिन इस कहासुनी से नाराज कामिनी ने घर के कमरे में छत के कुंडे में दुपट्टे का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
जैसे ही परिजनों को घटना की जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत कामिनी को फांसी से उतारा और उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहाँ डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी अशोक कुमार सरोज सहित पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की । पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।