
संवाददाता
कानपुर। संगीत टॉकीज के पास भन्नानापुरवा में सड़क के घटिया पैचवर्क पर महापौर भड़क गईं। वह खुद छेनी-हथौड़ी लेकर सड़क पर उतरीं और पीडब्ल्यूडी के घटिया सड़क निर्माण की हकीकत दिखाई। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें रोक कर समस्या बताई और घेर लिया। उन्होंने कहा कि वह पीडब्ल्यूडी के अफसरों की शिकायत सीधे मुख्यमंत्री योगी से करेंगी।
बरसात के बाद गड्ढा मुक्ति अभियान के तहत प्रदेशभर में सड़कों पर पैचवर्क कराया जा रहा है। इसी क्रम में कानपुर के जरीबचौकी चौराहा से डिप्टी पड़ाव तक पैचवर्क का काम दो दिन पहले पीडब्ल्यूडी ने किया है। महापौर प्रमिला पांडेय ने बताया कि गुरुवार को वह चंद्रिका देवी रोड से निकलीं तो पब्लिक ने उनकी गाड़ी रोक ली। उन्हाेंने जेई को कॉल किया और अफसरों को बुलाया। उन्होंने कहा कि सड़क पर देखने से ही पता चल रहा है कि पीडब्ल्यूडी ने बेहद घटिया पैचवर्क का काम किया है। इसके लिए मैं मुख्यमंत्री से शिकायत करूंगी। इतना संघर्ष करने के बाद पीडब्ल्यूडी ने सड़क निर्माण का काम शुरू किया तो अब घटिया काम किया जा रहा है।
दो दिन के भीतर ही सड़क उखड़ने लगी है। पूरी सड़क पर बजरी फैल गई है। इसकी हम आईआईटी से जांच कराएंगे। मैं सुबह 9 बजे से 4 बजे तक रोड पर रहती हूं। पब्लिक ने मुझे घेर लिया और कहा कि भाजपा की सरकार में इसी तरह घटिया काम हो रहा है। घटिया काम करने वालों के खिलाफ निश्चित ही कार्रवाई होगी।
इस पर मेयर ने छेनी हथौड़ी मंगवाकर खुद पैचवर्क को खुदवाया, तो पता चला कि सड़क पर केवल 1 से 2 सेंटीमीटर की मोटाई का ही पैच डाला गया है, जबकि मानक के अनुसार कम से कम 1 इंच का होना चाहिए। खराब काम देखकर मेयर भड़क उठीं और मौके से ही पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को फोन करके पब्लिक के सामने फटकार लगाई। उन्होंने पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से करने की बात भी कही। मेयर का कहना था कि विभागों की लापरवाही से सरकार की छवि खराब हो रही है।





