February 14, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर। 
अपनी बेटी की जिंदगी और मौत की आशंका के बीच मथुरा के सुजानपुर लक्ष्मी नगर का एक परिवार असमंजस में जी रहा है। विवाहिता ने अपने पिता को फोन कर बताया था कि उसके ससुराल वाले उसे जान से  मारने की फिराक में हैं, लेकिन जब परिजन मदद के लिए पहुंचे तो न तो वहाँ बेटी मिली और न ही उसके ससुराल वालो का कोई पता चला।
विगत 24 दिसंबर को रामू की बेटी शशि ने फोन कर बताया था कि उसके पति रोहित और ससुराल वाले उसे परेशान कर रहे हैं और उसकी जान को खतरा है। इसके दो दिन बाद 26 दिसंबर को एक अज्ञात नंबर से फोन आया कि उनकी बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
जब परिजन बिल्हौर थाना क्षेत्र के रहीमपुर करीमपुर गांव स्थित शशि के ससुराल पहुंचे, तो घर में ताला लगा मिला। आस-पड़ोस के लोगों ने बताया कि पूरा परिवार आंध्र प्रदेश चला गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह परिवार अक्सर बाहर रहकर नौकरी करता है और दो महीने पहले ही गांव आया था।
पिछले दो सप्ताह से बेटी की तलाश में परिजन रेलवे स्टेशन पर रातें गुजार रहे हैं। उन्होंने स्थानीय पुलिस से लेकर पुलिस कमिश्नर तक से गुहार लगाई है, लेकिन अभी तक बेटी का कोई सुराग नहीं मिला है।