
आ स. संवाददाता
कानपुर। प्रयागराज में 144 साल बाद आयोजित हो रहे महाकुंभ की धूम देश विदेश में मची हुई है। पूरी दुनिया से श्रद्धालु इस महाकुंभ में शामिल होने आ रहे है। करीब डेढ़ माह तक आयोजित होने वाले इस महापर्व के मौके पर कानपुर का बाजार भी चमक उठा है।
सबसे ज्यादा इजाफा चायपत्ती के कारोबार में हुआ है। कानपुर के कलक्टर गंज बाजार से 37 करोड़ की 25 लाख किलो चायपत्ती प्रयागराज जा रही है।
कानपुर चाय व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्याम अग्रहरि ने बताया कि पिछले कुंभ आयोजनों में कानपुर से 10 से 12 लाख किलो चायपत्ती कुंभ मेले में जाती थी, जिसमें तकरीबन 3 करोड़ का व्यापार होता था। सर्दी के मौसम में चायपत्ती की खपत तेजी से बढ़ती है, इसके साथ महाकुंभ के आयोजन में 25 लाख किलो चायपत्ती कानपुर से जाएगी। अब तक 5 लाख किलो चायपत्ती मेले में जा चुकी है।
श्याम ने बताया कि मेले में 150 रुपए से 350 रुपए किलो तक की चायपत्ती के लोकल पैकेट के साथ ही 220 से 700 रुपए तक की ब्रांडेड चायपत्ती की खूब डिमांड है। वहीं खुली चायपत्ती की मांग भी हो रही है, जो 150 रुपए से लेकर 400 रुपए तक बाजारों में उपलब्ध है।
द किराना मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश बाजपेई ने बताया कि नयागंज बाजार में करीब 150 मेवे व खाद्य मसालों की थोक दुकानें है, जिनमें में अधिकांश दुकानों से प्रयागराज के व्यापारी मसालों व मेवे की डिमांड कर रहे है। उन्होंने बताया कि बाजार से अब तक करीब 60 टन से अधिक मेवा व हल्दी, धनिया, मिर्च, जीरा प्रयागराज जा चुका है।
13 जनवरी से शुरु हो रहे महाकुंभ मेले के शुरू होने के बाद नगर में और ज्यादा मात्रा में कारोबार होने की उम्मीद है।