December 21, 2024

कानपुर। नगर के घाटमपुर थाना क्षेत्र के चर्चित प्रेमी हत्याकांड में चौकाने वाली बाते सामने आई है, मृतक प्रेमी राहुल का 2 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन प्रेमी युगल की जाति अलग-अलग होने के कारण परिजन नाराज थे, इसलिए विवाद हो रहा था। फिर भी दोनों घर वालों से छुप-छुपकर मिलते रहे। मंगलवार देर रात लड़की के परिजन बाहर गए हुए थे। इस दौरान लड़की ने अपने प्रेमी राहुल को फोन कर अपने घर बुला लिया तभी पीछे से परिजन भी आ गए और लड़के को बंधक बना कमरे में बांधकर जमकर पीटा जिससे प्रेमी युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान तड़प तड़प कर मौत हो गई। यह घटना 22 सितंबर की रात की है। प्रेमी युवक राहुल शर्मा अपने घर के निकट रहने वाली प्रेमिका के घर उसके बुलाने पर मिलने चला जाता है। जहां उन दोनो को बात करता देख  लड़की के पिता और भाई ने देख लिया, जिससे आक्रोशित होकर राहुल को दबोच लिया और घर के अंदर घसीटते हुए कमरे में ले गए। और बेरहमी से घंटों उसकी पिटाई करते रहे, शोर शराबा और दर्द भरी चीखें सुनकर पड़ोस में रहने वाले एक परिवार ने राहुल के परिजनों को दूरभाष द्वारा सूचित किया की आप बेटे को बंधक बना कर बेरहमी से पिटाई की जा रही है, यह सुन राहुल के परिजन भागते हुए उसकी प्रेमिका के घर पहुंचे जहां राहुल के परिजनो के आने के बाद भी दरवाजा नहीं खोला गया, काफी देर गिड़गिड़ाने के बाद भी दरवाजा न खुलने पर राहुल की बहन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आने के बाद दरवाजा खोला गया और परिजनों ने राहुल को लहूलुहान हालात में पाया। तत्काल ही परिवार वाले राहुल को स्थानीय अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने हालत गंभीर होने के कारण उसे कानपुर मेडिकल कॉलेज ले जाने की सलाह दी, तो परिजन राहुल को लेकर कानपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां इलाज के दौरान कुछ ही देर में राहुल ने दम तोड़ दिया। जिसमे डाक्टरों का कहना था अंदरूनी गंभीर चोटों के कारण  उसकी मौत हो गई। 

राहुल की मां रो रो कर कह रही थी मुझे इसका एहसास नही था की मेरे बेटे के साथ यह हो जायेगा। अगर वो कह देते, तो हम अपने बेटे को नगर के बाहर भेज देते, संकीर्ण मानसिकता होने के कारण इनलोगों ने उसे बेरहमी से पीट पीटकर मार डाला। हमारा तो किसी से कोई झगड़ा भी नहीं था, मेरा बेटा उनकी बेटी से प्यार करता था। वैसे उनकी लड़की से मिलता भी नहीं था। न जाने कैसे उस रात उनके घर चला गया। जाति अलग-अलग होने के कारण वह लोग इतने अक्रोशित थे की मेरे बेटे को पीट-पीटकर मार डाला। यह कहते हुए मां गोमती सिसकी भरने लगीं। वह कहती हैं- मेरे तो घर का चिराग बुझ गया। हमारी चिता को आग देने वाला भी नहीं बचा। हमारे बुढ़ापे का सहारा था मेरा बेटा, अब कैसे और किसके सहारे जिएंगे हम। यह कहकर दहाड़े मारकर मृतक राहुल की मां रोने लगी।

मामले की जांच कर रहे घाटमपुर इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने बताया लड़की की मां और दो भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।लड़की और पिता भागे हुए हैं।डी गुरुवार को दोनों की लोकेशन हमीरपुर में पाई गई थी जहां कानपुर पुलिस की टीम पहुंची, मगर उन्हें पकड़ा नहीं जा सका। जल्द ही दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।