June 20, 2025

संवाददात

कानपुर। कानपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दल ने जोन-4 क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम अहिरवां, सजारी के लगभग 19  आराजी  पर चल रही अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध लगभग 50 बीघा पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। उक्त कार्यवाही  संदीप मोदनवाल, अतुल राय, प्रभारी अधिकारी प्रवर्तन जोन-4 के अगुवाई में की गयी। यह कार्रवाई  प्रवीन शर्मा, सहायक अभियन्ता, अर्पण सिंह, अवर अभियन्ता व प्रवर्तन दल के सहयोग से सम्पन्न की गयी। 

प्रवर्तन जोन-4 क्षेत्र के अन्तर्गत हो रहे अन्य क्षेत्रों में अवैध प्लाटिंग को चिन्हित किया गया है। उपाध्यक्ष के निर्देशन में भविष्य में भी इसी प्रकार अवैध प्लाटिंग,अनाधिकृत निर्माणों,अवैध विकास के विरूद्ध नियमानुसार अभियान चलाकर ध्वस्तीकरण, सीलिगं की कार्यवाही की जायेगी।