April 26, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  हनुमंत विहार क्षेत्र में एक दामाद को उसके ससुराल वालों ने उसकी पत्नी के साथ मिलकर जमकर धुना। दामाद और ससुराल पक्ष में पहले से विवाद चला आ रहा है। जब दामाद के साथ यह घटना हुई तो वहां मौजूद इलाकाई लोगों ने उसका वीडियो बना लिया। इसी वीडियो को आधार बनाकर दामाद ने हनुमंत विहार थाने में सास ससुर, पत्नी समेत अन्य लोगों पर एफआईआर दर्ज करा दी है। पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों का विवाद पुराना है। दोनों एक दूसरे के खिलाफ पूर्व में भी मुकदमा दर्ज करा चुके हैं।
हनुमंत विहार निवासी आकाश गुप्ता एक कम्पनी में टेलीकॉलिंग का काम करते थे। उनके मुताबिक उनकी शादी पड़ोस में रहने वाली युवती से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद पत्नी अपने मायके चली गई।
आकाश का आरोप है कि पत्नी के घरवाले उसे अनावश्यक तौर पर भड़काते रहते थे। जिसके कारण उसने यह कदम उठाया। आकाश बताते हैं कि पत्नी अभी यह तय नहीं कर पा रही है कि उसे साथ रहना है कि नहीं। कभी वो कहती है कि डायवोर्स दे दूंगी। कभी कहती है कि तुम डायवोर्स दे दो, तो कभी कहने लगती है कि मैं तुम्हें डायवोर्स नहीं दूंगी।
आकाश के मुताबिक दोनों के घर एक ही मोहल्ले में हैं। पिछले दिन वो अपने किसी काम से ससुराल के सामने से गुजर रहे थे। उसी दौरान सास सन्नो, उनका बेटा विशाल, बेटी सौम्या और पत्नी स्नेहा ने उन पर कमेंट करना शुरू कर दिया।
आकाश ने विरोध किया तो ससुराल वाले नीचे उतर आए और उनसे गाली गलौज करने लगे, उन्हें घसीटकर पास के मैदान में ले गए और वहां पर लात घूंसों से बेरहमी से पीटा। जिससे आकाश को काफी चोट आई। आकाश का आरोप है कि ससुराल वालों ने  लाठी डंडे से भी उन्हे मारापीटा है।
एसओ हनुमंत विहार उदय प्रताप सिंह ने बताया कि इनका विवाद पुराना है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ पूर्व में भी एफआईआर दर्ज कराई है। उसकी विवेचना भी चल रही है। मारपीट का वीडियो मिलने के बाद पीड़ित की सास, पत्नी, साले और साली के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले में कार्रवाई की जाएगी।