
संवाददाता
कानपुर। गुरुवार को गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज में शासन की तीन सदस्यीय टीम निरीक्षण के लिए पहुंची। इस टीम में मेरठ से डॉ. संजीव कुमार, कन्नौज से डॉ. मो. अतहर और केजीएमयू लखनऊ से डॉ. परवेज शामिल थे। उन्होंने कॉलेज की शिक्षा और चिकित्सा व्यवस्था का विस्तृत निरीक्षण किया।
सबसे पहले टीम इमरजेंसी वार्ड, आईसीयू और मेडिसिन विभाग में गई। यहां मरीजों की स्थिति और डॉक्टरों की उपस्थिति देखी गई। इसके बाद सीटी स्कैन सेंटर, ब्लड बैंक और पैथोलॉजी विभाग का जायजा लिया गया।
इमरजेंसी वार्ड में टीम ने नर्सों से बेडशीट बदलने की प्रक्रिया पर सवाल किया। अधिकारियों ने पूछा, जब सभी बेडशीट का रंग एक जैसा है तो कैसे पता चले कि बेडशीट बदली गई है? नर्सों ने अपने-अपने स्तर से स्पष्टीकरण दिया। टीम ने मरीजों से भी बातचीत करके पूछा कि डॉक्टर समय पर आते हैं या नहीं और दवाएं उपलब्ध हैं या नहीं।
मरीजों ने जवाब दिया कि व्यवस्थाएं संतोषजनक हैं। टीम ने ब्लड बैंक में ब्लड स्टोरेज और मरीजों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। पैथोलॉजी विभाग में सैंपल जांच और रिपोर्टिंग सिस्टम की समीक्षा की।
टीम ने प्रिंसिपल डॉ. संजय काला से ऑपरेशन थिएटर देखने की इच्छा जताई। इसके बाद वहां जाकर ओटी की सुविधाओं का निरीक्षण किया और इंचार्ज से पूछा, ओटी से आने के बाद मरीजों को कैसे हैंडल किया जाता है? वहां कौन-कौन सी सुविधाएं हैं?
निरीक्षण पूरा होने के बाद टीम ने बताया कि सभी बिंदुओं पर रिपोर्ट तैयार की जा रही है। यह रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी, ताकि कॉलेज की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश जारी किए जा सकें।






