
आ स. संवाददाता
कानपुर। नगर के भीड़ भाड़ वाले इलाके बंगाली मोहाल में देर रात एक जनरल स्टोर में आग लग गई। आग की लपटों से भयभीत होकर आसपास के घरों में रहने वाले लोग बाहर निकल आए। आग लगने से वहाँ अफरा तफरी का माहौल बन गया। आग की सूचना पर दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। इस अग्निकांड में पहुँचे अग्निशमन अधिकारियों के मुताबिक प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट से आग लगने का तथ्य सामने आया है। फिर भी पुलिस द्वारा आग लगने की विधिवत जांच की जाएगी।
नगर में बंगाली मोहाल की रमन देवी की अपने ही घर के नीचे ही जरनल स्टोर की दुकान है। रमन देवी ने बताया कि वह रात में दुकान पर थी, पता नहीं जाने कैसे दुकान के पीछे के हिस्से में आग लगी गई। घबराकर रमन देवी के शोर मचाने पर आसपास के लोग वहाँ आ गए और आग को बुझाने का प्रयास करने लगे। जनरल स्टोर में लगी आग की लपटों को बढ़ता देखकर रमन देवी ने पुलिस कंट्रोल रूम पर आग लगने की जानकारी दी। पुलिस से सूचना मिलते ही लाटूश रोड फायर स्टेशन के एफएसओ दमकल कर्मियों सहित तीन दमकल गाड़ियां लेकर मौके पर पहुंचे। सकरी गली होने के कारण दमकल की गाड़ियां जल रहे जनरल स्टोर तक नहीं पहुंच सकी। फिर भी किसी तरह दमकल कर्मियों ने पानी की पाइप को जोड़कर आग को बुझाया।
लाटूश रोड अग्निशमन अधिकारी कैलाश चंद्र ने बताया कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई है। जनरल स्टोर का सारा सामान जल कर खाक हो गया है। आग लगने का कारण अभी ज्ञात नहीं हुआ है। सामान्यतः आग शार्ट सार्किट से लगी प्रतीत हो रही है।