February 13, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर। ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में  एक जागरुकता शिविर का आयोजन विश्वविद्यालय के रानी लक्ष्मी बाई आडिटोरियम में जनपद न्यायाधीश एवं विश्व विद्यालय के कुलपति, जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया।

जनपद न्यायाधीश ने  अपने उदबोधन में कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता को मिले।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने अपने उदबोधन में कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि विभिन्न प्रकार के नियम, अधिनियम, कानून की जानकारी आमजन तक पहुचे ताकि लोग अपने अधिकारों के प्रति विभिन्न प्रकार की शासकीय योजनाओं आदि के प्रति जागरूक रहें।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी, न्यायिक मजिस्ट्रेट अष्टम् सम्बन्धित विभागों के अधिकारी व  कर्मचारीगण मौजूद  रहे।