
आ स. संवाददाता
कानपुर। नगर के एक उच्च शिक्षण संस्थान में पढ़ रही छात्रा को ठगो द्वारा डिजिटल अरेस्ट करने का एक नया मामला सामने आया है। एक उच्च शिक्षण संस्थान में पढ़ने वाली छात्रा को साइबर ठगों ने अपना शिकार बनाया। उसे डिजिटल अरेस्ट करने के बाद उसके साथ इक्कीस लाख रुपए की ठगी को अंजाम दिया गया।
छात्रा ने पहले तो साइबर थाना में तहरीर दी मगर ठगो के डरवाने के बाद उसने अपनी तहरीर वापस ले ली। लेकिन पुलिस ने जानकारी होने के बाद जांच शुरू कर दी है, और छात्रा से लगातार तहरीर देने के लिए कहा जा रहा है।
कोलकाता निवासिनी एक युवती नगर में एक शिक्षण संस्थान में पढ़ रही है। पिछले माह ठगों ने छात्रा को डरवाया कि उसके खिलाफ कोर्ट में मुकदमा चल रहा है और इस मामले में गिरफ्तारी वारंट भी जारी हो चुका है। छात्रा को भरोसा हो जाए इसके लिए शातिर ठगो ने उसके मोबाइल फोन पर एक फर्जी कोर्ट आदेश तक भेज दिया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक छात्रा को शातिर साइबर ठगों ने दस दिन तक डिजिटल अरेस्ट रखा। इस दौरान उसे कई बैंक अकाउंट नंबर भेजे और उसके खाते से अलग अलग खातों में इक्कीस लाख रुपए डलवा लिए।
छात्रा को ठगों ने किसी भी परिचित, रिश्तेदार और दोस्त को इस संबंध में कुछ भी बताने से मना कर दिया। ठगो ने इसके साथ ही धमकी दी कि जांच चल रही है, अगर आप सहयोग करेंगी तो बच जाएंगी, अन्यथा आपको जेल जाना पड़ेगा।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक छात्रा ने साइबर थाना में मामले की तहरीर दी थी मगर ठगो के भय के चलते तहरीर वापस ले ली। उसे अधिकारियों ने बहुत समझाया, मगर वह नहीं मानी। एसीपी क्राइम ने बताया कि छात्रा ने तहरीर देने से मना कर दिया है।