
आ स. संवाददाता
कानपुर। फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत करते हुए मेडिकल स्टोर की आग पर समय रहते काबू पा लिया, जिससे एक बड़ी घटना होने से टल गई। नगर के फूलबाग चौराहे के पास एक मेडिकल स्टोर में आग लग गई थी। सूचना के बाद मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां पहुंच गईं और फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत करते हुए आग पर काबू पा लिया।
शहर के फीलखाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत फूलबाग चौराहे के पास एक मेडिकल स्टोर में मंगलवार सुबह आग लग गई। आग लगने की सूचना मिनी कंट्रोल रूम को मिली। इसके बाद कर्नलगंज फायर स्टेशन से एक दमकल की गाड़ी पहुंची। इसके कुछ देर बाद ही लाटूश रोड फायर स्टेशन से दो दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गईं। सुबह का समय होने के कारण मेडिकल स्टोर बंद था। इसके बाद जैसे -तैसे शटर खोलकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। आग अंदर तेजी से धधक रही थी। फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत करते हुए मेडिकल स्टोर की आग पर काबू पा लिया। तकरीबन आधे घंटे में दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
मौके पर पहुंचे अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि कोई जनहानि नहीं हुई हैं। संभवतः शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना है ।