April 27, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
चौबेपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दुखद मौत की घटना सामने आई। भवानीपुर गांव के 40 वर्षीय किसान की रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन से टक्कर हो गई। इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक किसान खेती-बाड़ी का काम करता था। वह अपने पीछे पत्नी, एक बेटा और एक बेटी छोड़ गया है। घटना मंगलवार सुबह की है, जब वह टहलने के लिए घर से निकला था। मृतक किसान गांव के सामने स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास रेलवे ट्रैक पार करते समय कन्नौज से कानपुर जा रही ट्रेन की चपेट में आ गया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।