
आ स. संवाददाता
कानपुर। बिल्हौर क्षेत्र में एक आत्महत्या की घटना हुई, जहां कर्ज और फसल के नुकसान से परेशान किसान ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
शिवराजपुर थाना क्षेत्र के बेहटा गांव के राकेश पाल ने अपने खेत में स्थित एक पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना सुबह हुई, जब राकेश पाल खेत पर काम करने गए थे। स्थानीय ग्रामीणों ने जब उनका शव पेड़ पर लटका देखा, तो तुरंत परिजनों को सूचित किया।
परिवार के सदस्यों के अनुसार, राकेश पर कर्ज का बोझ था और लगातार फसल में हो रहे नुकसान के कारण वह इसे चुका नहीं पा रहे थे। इस स्थिति से वह काफी समय से मानसिक तनाव में थे।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फांसी से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना प्रभारी अमान सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।