April 26, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर। 
सचेंडी थाना क्षेत्र के बाबा मार्केट में घर से सब्जी लेने जा रहे किसान को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार चालक किसान को लेकर हैलट अस्पताल पहुंचा और उसे वहां पर भर्ती कराने के बाद मौके से भाग निकला। वहीं, देर रात उपचार के दौरान किसान ने दम तोड़ दिया।
सचेंडी के संभलपुर गांव निवासी उमा शंकर किसानी करते थे। परिवार में दो बेटे रूप सिंह और नयन सिंह का परिवार रहता है। मृतक के बेटे रूप सिंह के मुताबिक, पिता सब्जी लेने के लिए निकले थे। इसी बीच बाबा मार्केट के पास वह सड़क पार कर रहे थे कि तभी सामने की तरफ से एक तेज रफ्तार कार आ गई। कार ने पिता को टक्कर मार दी।
कार की टक्कर से पिता काफी दूर जा गिरे। उनके सिर पर काफी गंभीर चोट आ गई। हादसे के बाद कार चालक खुद ही उनको लेकर हैलट अस्पातल पहुंचा और भर्ती कराने के बाद मौके से भाग गया। हालांकि घटना के समय लोगों ने कार की फोटो खींच ली थी, जिसमें कार नंबर भी है।
हैलट में उपचार के दौरान किसान उमा शंकर की मौत हो  गई। 

घटना की जानकारी पुलिस को मिलने के बाद उन्होंने कार चालक की तलाश करनी शुरू कर दी है । 

सचेंडी पुलिस ने कहा कि शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।