December 28, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  बिल्हौर थाना क्षेत्र में ईशेपुर गांव के 38 वर्षीय शरद कुमार ने खेत में पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
शरद कुमार खेती-बाड़ी के साथ-साथ प्राइवेट नौकरी भी करते थे। घटना देर रात की है। उन्होंने गांव से आधा किलोमीटर दूर अपने खेत में इंजन के पास खड़े पेड़ पर रस्सी से फांसी लगा ली।
परिजनों को जब इसकी जानकारी मिली, तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने रस्सी काटकर शरद को नीचे उतारा। इसके बाद उसे उपचार के लिए कानपुर ले जाया गया। लेकिन रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई।
थाना प्रभारी अशोक कुमार सरोज ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

Related News