October 5, 2024

ढाई घंटे तड़पते रहे प्रेमी को इलाज के लिए एंबुलेंस में जाने नही दिया।

कानपुर। थाना घाटमपुर क्षेत्र के गांव में एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा जहां प्रेमी को लड़की के परिजनों ने एक दूसरे से बात करते देख पकड़ लिया और उसे घर पर ही बंधक बना लिया। लड़की के प्रेमी को उसके भाई अंकित जो एक दबंग स्वभाव का है ने उसे एक कमरे में बंद करके घंटो पीटा। जिससे प्रेमी के सिर से लेकर पाव तक गंभीर चोटें आईं थीं। इसी बीच पड़ोसी युवती और राहुल की प्रेमिका ने राहुल की बहन को फोन कर बताया कि राहुल को उसके परिजन घर में बंदकर पीट रहे हैं। सूचना पर पहुंची नंदना चौकी पुलिस राहुल को लहूलुहान हालत में प्रेमिका के घर से घाटमपुर सीएचसी ले गई थी। जहां से उसे हैलट रेफर कर दिया गया था। देर रात इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। बहन की तहरीर पर घाटमपुर पुलिस ने छोटे मुन्ना, जागेन्द्र, रेखा, नीतेष, अंकित के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। युवक की मौत के बाद पुलिस ने मुकदमे में हत्या की धारा बढ़ाकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। घाटमपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की बहन ने घाटमपुर थाने में तहरीर देकर दर्ज कराए गए मुकदमें बताया कि बीती रविवार रात दस बजे उसका भाई राहुल शर्मा खाना खाकर बाहर गया था। करीब एक घंटे तक वह घर नहीं लौटा। इसी बीच पड़ोसी युवती और राहुल की प्रेमिका ने बहन को फोन कर बताया कि राहुल को उसके परिजन घर में बंदकर पीट रहे हैं। राहुल को इतना पीटा गया कि वह मौके पर ढेर हो गया। सूचना पर राहुल के परिजन पहुंचे तो प्रेमिका के परिजनों ने उसे उठाने नहीं दिया। ढाई घंटे तक राहुल तड़पता रहा। एम्बुलेंस के आने पर भी उसे जाने नहीं दिया। ढाई घंटे बाद पुलिस के पहुंचने पर उसे अस्पताल ले जाया गया। उसकी हालत और खराब हो गई थी। देर रात मौत हो गई। घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह ने बताया कि इलाज दौरान युवक की मौत हो गई थी। मुकदमे में नामजद प्रेमिका की मां और भाई अंकित समेत एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।