June 20, 2025

संवाददाता
कानपुर।
केस्को बिजली चोरी रोकने के लिए विशेष अभियान चला रहा है। इस दौरान विभाग को डुप्लीकेट स्मार्ट मीटर लगे मिले । लाइन लॉस वाले क्षेत्र में दो नकली स्मार्ट मीटर पकड़े गए थे। इन पर एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी।
केस्को के मीडिया प्रभारी देवेंद्र वर्मा ने बताया कि पकड़े गए मीटरों को जांच के लिए स्मार्ट मीटर निर्माता कंपनी ईएसएसएल को भेजा गया है। कंपनी से यह पता लगाया जाएगा कि ये मीटर असली हैं या नकली। साथ ही यह भी जांच होगी कि इन मीटरों की डाटा फीडिंग कंपनी के रिकॉर्ड में है या नहीं।
शहर में जीनस कंपनी द्वारा स्मार्ट मीटर लगाए गए थे। विभाग की टीम लगातार संदिग्ध स्मार्ट मीटरों की जांच कर रही है। जहां भी नकली मीटर होने की आशंका है, वहां कार्रवाई की जा रही है। विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरे शहर में स्मार्ट मीटरों की जांच के लिए अभियान शुरू कर दिया है।