January 18, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
 घाटमपुर के भीतरगांव ब्लॉक के चिलहटा गांव में बिजली विभाग की टीम के साथ बकायेदारों की  मारपीट की घटना सामने आई है। भीतरगांव में बिजली विभाग की टीम बकायेदारों के विद्युत कनेक्शन काटने गांव पहुंची थी। पसेमा उपकेंद्र की टीम के साथ गांव के कुछ अराजकतत्वों ने बिजली कनेक्शन काटने को लेकर गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी।
विभाग की टीम ने किसी तरह मौके से भागकर अपनी जान बचाई। इसके बाद साढ़ थाने पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। 
पसेमा उपकेंद्र के अवर अभियंता गजेन्द्र सिंह अपनी टीम के साथ बकाया बिलो की वसूली के लिए चिलहता गांव पहुंचे थे। टीम में अवर अभियंता के अलावा टीजीटू आशीष सिंह, संविदा लाइनमैन ललित कुमार, अंकित तिवारी, विनोद कुमार और दीप कुमार सहित अन्य स्टाफ शामिल था। टीम ने ग्रामीणों को सरकार की ओर से दी जा रही छूट की जानकारी दी और एक लाख रुपए से अधिक बकाया वाले कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू की।
इसी दौरान गांव के दो युवकों ने टीम के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट शुरू कर दी। टीम को अपनी जान बचाने के लिए मौके से भागना पड़ा। घटना के बाद बिजली विभाग की टीम ने साढ़ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। 

थाना प्रभारी कुशल पाल सिंह के अनुसार मामले की जांच की जा रही है, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।