
संवाददाता
कानपुर। जगईपुरवा में बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस का पुतला फूंका गया। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में हो रही हिंसा और मानवाधिकारों के उल्लंघन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
यह विरोध प्रदर्शन बांग्लादेश में छात्र नेता उस्मान हादी की गोली लगने से हुई मौत के बाद भड़की हिंसा के मद्देनजर किया गया। इस हिंसा में कई निर्दोष लोगों की जान चली गई थी, जिसमें एक हिंदू युवक को मारकर पेड़ से लटकाकर जलाने की घटना भी शामिल है। इन घटनाओं के बाद से पूरे भारत में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।
पार्षद जितेंद्र चौरसिया ने बताया कि बांग्लादेश में हिंदू समाज पर लगातार अत्याचार, हिंसा और मानवाधिकारों का उल्लंघन किया जा रहा है। इसी बात से नाराज होकर जगईपुरवा चौराहे पर मोहम्मद यूनुस का पुतला फूंका गया। प्रदर्शनकारियों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
इस दौरान मौजूद भीड़ ने बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और दोषियों को फांसी देने की मांग की।
चकेरी और जाजमऊ पुलिस भी मौके पर मौजूद रही। इस प्रदर्शन और पुतला दहन में ज्ञानेश शुक्ला, अनुराग जायसवाल, दिलीप राजपूत, अमन, आदित्य सहित दर्जनों लोग शामिल थे।





