July 11, 2025

संवाददाता 

कानपुर।  दो नशेबाजों ने सरेआम महिला से छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया। उन्होंने स्कूटी पर मौजूद एक दम्पति के बगल में वाहन लगाकर टिप्पणी की। जब पति ने इसका विरोध किया तो आरोपी हमलावर हो गए। उन्होंने पति से गाली गलौज करके मारपीट की। जिससे उनकी आंख के पास चोट आ गई। पीड़ित ने नजीराबाद थाने में तहरीर देकर एफआईआर दर्ज करा दी है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों की तलाश की जा रही है।
कमला नगर नजीराबाद निवासी युवक पत्नी के साथ कुछ घर का सामान लेने के लिए निकला था। कोका कोला क्रॉसिंग बंद होने के कारण दम्पति वहीं पर रुक गए। युवक के मुताबिक उसी दौरान बगल में दूसरे वाहन से दो युवक आ पहुंचे।
पति के मुताबिक पहले कुछ सेकेंड्स तक युवकों ने दम्पति को देखा। इसके बाद अचानक शोहदों ने पत्नी की तरफ देखकर कहा आओ भाभी मैं आपको छोड़ दूंगा। इसपर पति ने विरोध करते हुए आरोपियों से कहा कि इस तरह से क्यों बोल रहे हो।
पति का आरोप है कि दोनों शातिर अत्याधिक नशे में थे। विरोध करने पर दोनों वाहन से उतरे और उनके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। पति के मुताबिक इस मारपीट में उनकी आंख के पास चोट आ गई। घटना के बाद पति पत्नी को लेकर नजीराबाद थाने पहुंचा और पुलिस को तहरीर दी।
इंस्पेक्टर नजीराबाद राजकेसर के मुताबिक मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। सीसीटीवी फुटेज तलाशी जा रही है। फुटेज मिलने के साथ मामले में शातिरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

Related News