आ स. संवाददाता
कानपुर। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को जाजमऊ स्थित कॉमन सीवेज पम्पिंग स्टेशन में स्थापित बाईपास गेट से सीवेज सीधे गंगा नदी में जाते मिला है।
यूपीपीसीबी के निरीक्षण में गंगा में गंदगी जाते मिलने पर यूपीपीसीबी ने गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई, जल निगम और कानपुर रिवर मैनेजमेण्ट प्रा. लि.को नोटिस भेजकर समस्या को तत्काल खत्म करने के निर्देश दिये हैं।
महाकुंभ की शुरुआत जनवरी में होगी। इससे पहले शहर के नालों को पूर्ण रूप से बंद करने और सीवेज पम्पिंग स्टेशन को सुचारू रूप से संचालित करने के लिये यूपीपीसीबी लगातार निरीक्षण कर रही है। पिछले दिनों जाजमऊ में संचालित कॉमन सीवेज पम्पिंग स्टेशन का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के समय सीएसपीएस में स्थापित सात पम्पो में से केवल तीन पम्प ही संचालित मिले। अधिकारियों को सीएसपीएस पर अपर्याप्त पन्पिंग होने के कारण बाईपास लाइन के माध्यम से सीवेज गंगा नदी में निस्तारित होता मिला।
यूपीपीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी अमित मिश्रा ने बताया कि गिर रहे नालों से गंगा नदी की जल की गुणवत्ता पर कुप्रभाव पड़ना स्वाभाविक है। महाकुंभ शुरू होने में ज्यादा समय नहीं है, इससे पहले यह स्थिति आपत्तिजनक है। उप्र शासन द्वारा जारी शासनादेश के अनुपालन में उदासीनता व शिथिलता बरती जा रही है।
यूपीपीसीबी के अधिकारियों ने केआरएमपीएल से समन्वय स्थापित करते हुए जाजमऊ स्थित कॉमन सीवेज पम्पिंग स्टेशन से सम्बद्ध बाईपास गेट को तत्काल बन्द करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सीएसपीएस का संचालन नियमित रूप से कराये जाने के भी निर्देश दिए हैं। जिससे गंगा नदी में सीवेज न जा पाए।