December 27, 2024

आ स. संवाददाता

कानपुर। बिल्हौर थाना क्षेत्र के गढ़रानी गांव में रविवार को एक महिला का शव उसके घर की चौखट के ऊपर फंदे पर लटका पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

सहायक पुलिस आयुक्त बिल्हौर अजय त्रिवेदी ने बताया कि रविवार को बिल्हौर थाना क्षेत्र के गढ़रानी मजरे गदनपुर चौरसा गांव निवासी हुकुम पाल सिंह ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी पत्नी शांति देवी 65 वर्ष घर की चौखट के ऊपर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस सूचना पर स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी । इस संबंध में मृतका के भाई राकेश पाल और मायके के अन्य परिवार के सदस्य उसकी मौत को लेकर आशंका व्यक्त कर रहे है। हालांकि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, फिर भी मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।