आ स. संवाददाता
कानपुर। मनमाने दौड़ रहे ई-रिक्शा पहले सिर्फ सड़क के लिए ही खतरा थे, मगर अब वो राह चलते लोगों के लिए और बड़ा खतरा बनते जा रहे हैं। काकादेव थानाक्षेत्र में ऐसी एक घटना हुई जिसमें पहले ई-रिक्शा चालक ने स्कूटी सवार को सामने से टक्कर मारी, उसके बाद स्कूटी सवार को गिरा-गिराकर पीटा। इस मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। यह घटना काकादेव क्षेत्र की बताई गई है, मगर पुलिस के मुताबिक थाने में कोई भी शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।
रावतपुर क्रासिंग के पास हुई इस घटना के वीडियो में स्कूटी सड़क पर पलटी हुई देखी जा सकती है। वहीं ई रिक्शा चालक स्कूटी सवार को ई रिक्शा में लिटाकर घूंसों से मार रहा है, साथ ही गाली गलौज भी कर रहा है।
वीडियो में कुछ राहगीर उसकी मदद करने का प्रयास करते नजर आ रहे है, मगर ई रिक्शा चालक की दबंगई उन पर भी भारी पड़ रही है।
काकादेव इंस्पेक्टर मनोज सिंह भदौरिया ने बताया कि मारपीट की सूचना आई थी, पुलिस टीम मौके पर गई तो उसे वहां कुछ नहीं मिला। साथ ही थाने पर भी कोई शिकायत या तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।