आ.स. संवाददाता
कानपुर। नगर के तकनीकी संस्थान हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी में रैंगिंग का विरोध करने वाले जूनियर छात्रों के साथ मारपीट करने वाले सीनियर छात्रों की तलाश में नवाबगंज पुलिस ने देर रात को एचबीटीयू के छात्रावास में छापा मारा। पुलिस को रैगिंग करने के आरोपी छात्र हॉस्टल में नहीं मिले और सभी छात्रों के फोन भी स्विच ऑफ पाए गए हैं। विश्वविद्यालय के छात्रावास में हुई इस घटना पर कुलपति व कुलसचिव ने जांच का आदेश देते हुए प्रॉक्टोरियल बोर्ड को मंगलवार तक अपनी आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। बोर्ड की इसी रिपोर्ट के आधार पर छात्रों के खिलाफ कार्रवाही की जाएगी।
विश्वविद्यालय के बीटेक तृतीय वर्ष के छात्र गौरव चौहान ने नवाबगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है कि उसे और उसके दोस्त यशविंदर और धीर को अंतिम वर्ष के छात्रों अमन सिंह, अमन कुशवाहा, नितिन सिंह, सूरज गोंड, अंकित गुप्ता, अभिषेक उपाध्याय उर्फ गुच्ची, अत्रेय और अनूप राजपाल ने जन्मदिन के बहाने छत पर बुलाया और रैगिंग करते हुए कपड़े उतारने को कहा। गौरव और उसके मित्रो के विरोध करने पर वरिष्ठ छात्रों ने तीनों को बेरहमी से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा था। बीटेक तृतीय वर्ष के छात्र गौरव ने अपने सीनियरो के खिलाफ हत्या का प्रयास और दंगा जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है। इस रैगिंग प्रकरण पर एडीसीपी मध्य महेश कुमार के अनुसार एचबीटीयू के आठ छात्रों के खिलाफ रैगिंग और जूनियर छात्रों से मारपीट की गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज हुई है।इस मुकदमे में नामजद सभी आरोपी छात्रों की तलाश में देर रात पुलिस की टीम हॉस्टल पहुंची थी, परन्तु सभी आरोपी विश्वविद्यालय और छात्रावास से फरार पाए गए हैं। सभी आरोपी छात्रों ने अपना मोबाइल भी स्विच ऑफ कर रखे हैं। इस मुकदमे की विवेचना कर रहे नवाबगंज थाना प्रभारी मामले की जांच में यूनिवर्सिटी अधिकारियो से बात करेंगे और मौका- मुआयना करेंगे।