February 5, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
नव वर्ष 2025 के स्वागत के लिए कानपुर के होटलों, मॉल, क्लबों में जोर शोर से तैयारियां शुरू हो गई हैं। सभी जगह 31 दिसंबर नाइट के सेलिब्रेशन को यादगार बनाने के लिए इंटरनेशनल फूड्स के साथ डीजे नाइट्स का आयोजन किया जा रहा है। जिनकी धमाकेदार बीट्स कानपुरराइट्स को झूमने पर मजबूर कर देंगी। वहीं तरह तरह की शानदार थीम पर पार्टी आयोजित की जा रही है। 

लैंडमार्क होटल में न्यूयॉर्क न्यू ईयर 2025 थीम पर सेलिब्रेशन होगा, जिसमें रसियन ग्रुप परफॉर्मेंस करेगा।
लैंडमार्क में यह न्यू ईयर सेलिब्रेशन 10वें व 21वें फ्लोर पर होगा। 10 वें फ्लोर पर लिव डाक में न्यूयॉर्क की थीम पर न्यूयॉर्क न्यू ईयर 2025 का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दिल्ली की डीजे नोवना धमाल मचाएंगी। लैंडमार्क की सीनियर होस्ट ने बताया कि 10वें फ्लोर पर बॉल ड्राप नाइट, कॉमर्शियल पंजाबी, बॉलीवुड थीम, न्यूयॉर्क मूवमेंट, रसियन परफॉर्मेंस, कॉर्डिनेट एक्ट, ब्रॉकलिन ब्रिज फायर वर्क्स होगा, जिसके लिए पूल पर ब्रिज तैयार किया जा रहा है। ब्रिज पर फायर जैगलर्स होगा, घड़ी की सुईयां 12 पर पहुंचते ही लैंडमार्क बिल्डिंग पर काउंट डॉउन शुरू हो जाएगा, इसके साथ ही होटल  लाइटों से जगमगा उठेगा। इसके साथ ही शानदार आतिशबाजी का आयोजन होगा। लिव डाक में न्यू ईयर मनाने के लिए 16 हजार कपल इंट्री फीस तय की गई है । जिसमें अनलिमिटेड इंटरनेशनल फूड व ड्रिंक्स सर्व की जाएगी। 

वहीं 21वें फ्लोर पर स्थित स्काई लाइन में इन हाउस डीजे नाइट्स का आयोजन किया गया है, जिसमें 6 हजार रुपये में इंट्री होगी, जिसमें लैंडमॉर्क में इंटरनेशनल बुफे सर्व किया जाएगा।
कैंट स्थित स्टे्टस क्लब में 31 दिसंबर की रात 8 बजे से न्यू ईयर सेलिब्रेशन किया जाएगा, जिसमें दिल्ली का डीजे ग्रुप अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस देगा। मैनेजर ने बताया कि क्लब में 6 हजार रुपये पर कपल इंट्री होगी, जिसमें लजीज व्यंजन शामिल होंगे।
​​​​​​​रेवथ्री में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए जंबूरी नाइट का आयोजन कार्निवॉल थीम पर आधारित होगा। जिसमें साइकिलिंग, मिरर मैन व विभिन्न प्रकार के हैरतअंगेज कारनामे दिखाए जाएंगे। एफएनबी मैनेजर ने बताया कि आयोजन ट्रेजा 9 में रात 8 से 1 बजे तक होगा। 11 हजार रुपये इंट्री में शहरवासियों को अनलिमिटेड फूड व ड्रिंक्स ऑफर की जाएंगी।
कोका कोला क्रॉसिंग पर स्थित होटल रिजेंटा के ब्लाब्ला क्लब में डीजे नाइट्स का आयोजन होगा, जिसमें वेज,नॉनवेज स्नैक्स, ड्रिंक्स, मॉकटेल, बुफे डिनर होगा। इसके साथ ही फायर जगलिंग का आयोजन होगा। मैनेजर ने बताया कि 5 हजार रुपये में कपल इंट्री होगी।