कानपुर। नगर के नवनिर्वाचित सांसद रमेश अवस्थी ने दिल्ली में केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात कर कानपुर के विकास के लिए चर्चा की। सांसद ने केंद्रीय कपड़ा मंत्री को कानपुर की लाल इमली मिल को फिर से चलवाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा से अवगत भी कराया। सांसद ने कहा कि मिल चले यह मेरा संकल्प है। इस पर केंद्रीय कपड़ा मंत्री ने आश्वासन दिया कि सीएम का स्वागत करते हैं और जल्दी ही राज्य सरकार से बात करके इसके लिए व्यापक कार्ययोजना तैयार करेंगे। कपड़ा मंत्रालय की कानपुर में निष्प्रयोज्य पड़ी सम्पतियों के निरीक्षण को टीम बनाई जा रही है। जो जल्द ही कानपुर आ कर सर्वे करेंगी। सांसद ने बताया कि केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने आश्वस्त किया है कि कानपुर का विकास प्रधानमंत्री मोदी की प्राथमिकता में है। इसलिए लाल इमली को चलाने के साथ ही बाकी जमीनों पर जो भी अन्य विकास योजना संभव होगी उसको लेकर वह प्रधानमंत्री से मिलेंगे। जिससे कानपुर को नई परियोजनाएं मिल सकें। सांसद ने बताया की लाल इमली कर्मचारियों के संगठन ने अभी कुछ दिन पहले भेंट कर बकाया वेतन की बात की थी। उस पर भी कपड़ा मंत्री से विस्तृत चर्चा की गई। मंत्री ने जल्द वेतन भुगतान करने के लिए आश्वस्त किया है।