February 5, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर। उत्तर प्रदेश सीनियर पुरुष राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम, मेरठ में किया गया। 

इस प्रतियोगिता में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के बीएससी योगा के छात्र रतनदीप शर्मा ने इस राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है।

रतनदीप अब 6 जनवरी 2025 से होने वाली सीनियर पुरुष नेशनल मुक्केबाजी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। इसके पहले ही रतनदीप 26 दिसम्बर से होने वाली ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप के  आयोजनस्थल गुरु काशी यूनिवर्सिटी भटिंडा में सीएसजेएम विश्वविद्यालय की मुक्केबाजी टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। 

छत्रपति साहूजी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक, क्रीड़ा सचिव, शारीरिक शिक्षा के विभागाध्यक्ष ने कोच अथक पटेल एवं नरेंद्र सहित टीम के सभी मुक्केबाजों को इस उपलब्धि पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं है।