January 18, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
नगर के पॉश इलाके स्वरूप नगर में सेल्स टैक्स रोड पर एमराल्ड अपार्टमेंट में खड़ी एक लग्जरी कार में देखते ही देखते अचानक आग लग गई। कुछ ही पलों में आग का गोला बनी कार धू-धूकर जलने लगी। इलाकाई लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर एक दमकल की गाड़ी पहुंची। आधे घंटे में फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। 
स्वरूप नगर के सेल्स टैक्स रोड स्थित अपार्टमेंट के पास नगर निगम चौकी इंचार्ज यशवीर सिंह फोर्स के साथ रात में गश्त पर निकले थे। इसी दौरान अपार्टमेंट में खड़ी एक हुंडई एक्सेंट कार में अपने आप अचानक आग लग गई।
अपार्टमेंट के लोग आग की सूचना पर बाहर आ गए। इधर चौकी इंचार्ज गश्त पर थे ही। लोगों ने उन्हें देखा तो बुला लिया। चौकी इंचार्ज की तरफ से फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। एक दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची। आधे घंटे में दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।
आग से जल रही कार में एकाएक इंटरनल प्रेशर जनरेट हुआ और पीछे का शीशा तोड़कर लपटे बाहर निकलने लगी। जलती हुई कार के वीडियो में इसकी पुष्टि हुई है। खड़ी कार में एकाएक लगी आग से कुछ सवाल भी पैदा हुए हैं। जैसे अमूमन देखा जाता है कि भीषण गर्मी में कार के इंजन में स्पार्क से आग लग जाती  है। मगर इस घटना में सर्द रात में खड़ी कार में आग कैसे लग गई। 

सीएफओ दीपक कुमार के मुताबिक, एक कार में आग लगने की सूचना मिली थी। दमकल की एक गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया है। आग लगने का कारण क्या रहा, इसे लेकर जांच की जाएगी।