
संवाददाता
कानपुर। एक हिट एंड रन का मामला सामने आया है। होटल से काम करके लौट रहे बाइक सवार युवकों को वीआईपी रोड पर तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया। घटना को अंजाम देने के बाद कार सवार मौके से फरार हो गए। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को हैलट अस्पताल में भर्ती करा कर मृतक के शव पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया।
पुराना कानपुर, रानीघाट निवासी अशोक कुमार निषाद ने बताया कि मेरे परिवार में पत्नी पुष्पा, दो बेटे रिंकू व आदित्य व दो बेटी पिंकी व गोलू हैं।
आदित्य सिविल लाइंस स्थित वाइब रेस्टोरेंट में काम करता था। वह रेस्टोरेंट से अपने दोस्त रवि के साथ बाइक से लौट रहा था। दोनों रेव थ्री चौराहे के पास पहुंचे ही थे, तभी पीछे से आ रही गाजियाबाद के नंबर की एक कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इसमें रवि और आदित्य गंभीर रूप से घायल हो गए। कोहना पुलिस ने घायलों को हैलट में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने आदित्य को मृत घोषित कर दिया।
यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार की नंबर प्लेट टूट कर घटनास्थल पर गिर गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस नंबर प्लेट के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है।