January 21, 2026

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  रावतपुर में कोचिंग से निकलते ही छात्र को दबँगो ने घेरकर बेरहमी से पीटा। वहां मौजूद लोगों ने इसका विरोध किया और मारपीट का वीडियो बनाने का प्रयास किया तो दबंग उनसे भी उलझ गए। इलाके के लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन दबंग तब तक भाग निकले। पीड़ित छात्र के पिता थाने पहुंचे तो थानेदार ने मामूली मारपीट की बात कहकर उन्हें भगा दिया। मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद एसीपी के आदेश पर रावतपुर थाना प्रभारी ने मामले में रिपोर्ट दर्ज की है।
रावतपुर थाना क्षेत्र के शिवनगर निवासी नवल किशोर वर्मा ने बताया कि उनका बेटा हाईस्कूल का छात्र है।  वह सूर्य नारायण स्कूल मसवानपुर के पास कोचिंग पढ़ने गया था। इस दौरान किसी साथी छात्र से कहासुनी के बाद कोचिंग से निकलते ही उसे दबंग लड़कों ने घेर लिया। उनके बेटे को घेरकर बेरहमी से लात-घूसों से पीटा। इलाके के लोगों ने बचाने और मारपीट का वीडियाे बनाने का प्रयास किया तो दबंग उनसे भी भिड़ गए। क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो दबंग मौके से भागे।

पीड़ित परिवार मामले की शिकायत करने रावतपुर थाने पहुंचा। आरोप है कि थाना प्रभारी केके मिश्रा ने मामूली मारपीट की बात कहते हुए परिजनों को ही फटकार लगाने के बाद भगा दिया। कहा कि अपने लड़के को संभालो उसने कुछ किया होगा तभी उसे पीटा गया है। इससे आहत पीड़ित परिवार थाने से वापस चला गया।
देर रात मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पीड़ित परिवार ने वीडियो दिखाते हुए एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय से थानेदार की शिकायत की। इसके बाद एसीपी की फटकार के बाद रावतपुर थाना प्रभारी ने छात्र के पिता नवल किशोर वर्मा की तहरीर पर अन्ना के भाई और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। 

Related News