July 16, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर। सीसामऊ उपचुनाव के मतदान से पहले रास्ते में गड्ढा खोदने की वजह से सुर्खियों में आया राजकीय इंटर कालेज चुन्नीगंज अब चारों ओर से बंद होगा। कॉलेज के पीछे का रास्ता खुला होने की वजह से अभी तक सभी वाहन सवार इसी रास्ते का प्रयोग करते हैं।

अब मतदान होने के बाद कॉलेज के प्रधानाचार्य ने पीछे का बन चुका आम रास्ता बाउंड्रीवाल बनाकर बंद करने के लिए नगर निगम को लिखा है। प्रधानाचार्य ने अपने पत्र में लिखा है कि अराजक तत्वों द्वारा ऑडिटोरियम के पीछे स्थित बाउंड्रीवाल को तोड़ दिया गया था और इसका आम रास्ते के रूप में प्रयोग किया जा रहा है।

यहाँ पर अंधेरा होते ही अराजक तत्वों द्वारा मादक पदार्थों का सेवन व जुआ होता है। जिस कारण विद्यालय की सुरक्षा को भी खतरा बना हुआ है। इसके साथ वैकल्पिक मार्ग के रूप में लगातार प्रयोग होने के कारण विद्यालय के मैदान की स्थिति भी बहुत खराब हो चुकी है।
जीआईसी कालेज का यह मैदान सरकारी कार्यक्रमों के लिये इस्तेमाल किया जाता है। इसके साथ ही स्कूली छात्र यहां खेलते भी हैं। 

चुन्नीगंज चौराहे से लालइमली चौराहे तक अभी मेट्रो का निर्माण कार्य चल रहा था। इसकी वजह से बजरिया व ईदगाह की ओर से आने वाले वाहन जिन्हें परेड जाना होता था वो जीआईसी के पीछे वाले रास्ते का इस्तेमाल करते थे।
निरंतर आवागमन होने की वजह से कॉलेज के पीछे से जाने वाले इस रास्ते पर हमेशा वाहनों की कतार लगती है। इससे कॉलेज का मैदान भी खराब हो रहा है। स्कूल के प्रधानाचार्य के अनुसार यहां पर रात होते ही अराजक तत्व भी सक्रिय होते हैं। जिससे कॉलेज की सुरक्षा का खतरा रहता है। इसलिए इसकी बाउंड्रीवाल को बनाया जाना अति अवश्यक है।

Related News