February 14, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर। महाराजपुर थाना क्षेत्र के नवोदय नगर मोड़ के पास एक अज्ञात युवक का शव पाया गया है। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुट गई है। पुलिस शव के शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रही है।
बुधवार को नवोदय नगर गांव के समीप एक अज्ञात युवक का शव पाया गया। ग्रामीणों ने घटना देख फोन से पुलिस को जानकारी दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची महाराजपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और शिनाख्त में जुट गई।
महाराजपुर पुलिस ने बताया कि मृतक के पास से कोई कागजात नहीं मिल पाए हैं, जिससे मृतक युवक की पहचान हो सके। मृतक युवक ने नीली शर्ट व सफेद पैंट पहना हुआ है। महाराजपुर पुलिस सोशल मीडिया के माध्यम से आस पास के क्षेत्रीय थाना, चौकी व ग्राम प्रधानों को फोटो भेज कर युवक की शिनाख्त की कोशिश में जुट गई है। 

सरसौल चौकी प्रभारी धर्मेंद्र वर्मा ने बताया कि मृतक की शिनाख्त में पुलिस जुटी हुई है। इस मामले में अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।