
आ स. संवाददाता
कानपुर। अरौल में एक किसान का शव खेत में पड़ा मिला। मृतक की पहचान कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र के चौहानन पुरवा गांव निवासी रामू चौहान के रूप में हुई।
रामू खेती-किसानी करते थे और कभी-कभी बड़े शहरों में नौकरी भी करते थे। शराब की लत के कारण उनकी पत्नी और बेटी मायके में रहती है। उनका शव पलिया बुजुर्ग गांव के पास मकनपुर ठठिया मार्ग के किनारे केके द्विवेदी के खेत में मिला। शव के सर, आंख, कमर और घुटनों पर चोट के निशान थे।
मृतक के भाई कल्लू ने बताया कि रामू बुधवार को जमुनिया पुरवा गांव के एक युवक के साथ आगरा में नौकरी करने के लिए निकले थे। कल्लू ने अपने भाई की हत्या किए जाने की आशंका जताई। स्थानीय लोगों ने बताया कि रामू को पलिया बुजुर्ग गांव के आसपास शराब के नशे में घूमते देखा गया था।
थाना प्रभारी जनार्दन सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रथम दृष्टया मामला दुर्घटना का लग रहा है। परिजनों की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।