February 14, 2025

आ स. संवाददाता

कानपुर। मेडिकल कॉलेज के हैलट अस्पताल की इमरजेंसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक गार्ड तीमारदार पर पहले गुस्सा दिखाता है फिर उस पर झपटकर पीटने के लिए दौड़ पड़ता है और फिर उसके हाथ से मोबाइल छीन लेता है। उसके आसपास कई और गार्ड खड़े हुए नजर आ रहे हैं।

 वीडियो रविवार का बताया जा रहा है। यहां पर भर्ती होने के लिए एक मरीज आया था। इसके बाद डॉक्टरों ने उसे मैटरनिटी सेंटर के लिए भेज दिया। वहां पर मरीज की कोई सुन नहीं रहा था। इस पर मरीज ने अंदर का वीडियो बना लिया। ये सब कुछ एक गार्ड ने देख लिया। गार्ड ने पहले वीडियो डिलीट करने को कहा इस पर तीमारदार ने मना कर दिया। इसके बाद गार्ड गाली गलौच पर उतारू हो गया। ये सब कुछ इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों के सामने होता रहा था। इसके बाद गार्ड ने मारपीट करनी शुरू कर दी और तीमारदार के हाथ से मोबाइल छीन लिया। वीडियो में आखिरी में दिखाई दे रहा कि एक डॉक्टर ने भी तीमारदार को थप्पड़ जड़ दिया। तीमारदार को पीटते समय उसके साथ घर की महिला भी मौजूद थी। वीडियों में दिखाई दे रहा है कि किस तरह से महिला अपने घर के सदस्य को बचाने का प्रयास कर रही है, लेकिन वहां पर तैनात न डॉक्टरों का दिल पसीजा और न ही गार्ड का।

हैलट अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. आरके सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसमें जांच के आदेश दिए है। उन्होंने बताया कि जिस कंपनी के गार्ड है, उस कंपनी को पत्र लिखकर गार्ड का लेखाजोखा मांगा गया है। जो मरीज भर्ती होने आया था, उसके तीमारदारों से भी संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। पूरे मामले की जांच की जाएगी, जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।