आ स. संवाददाता
कानपुर। नगर के किदवई नगर स्थित डॉ. वीरेंद्र स्वरूप इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज में वार्षिकोत्सव सृजन–2024 का आयोजन किया गया। इस रंगारंग समारोह में स्टूडेंट्स ने बॉलीवुड के नए व पुराने तरानों पर शानदार प्रस्तुतियां दी।
इस वार्षिकोत्सव में एमबीए में पहला स्थान पाने वाली ईशा चटानी, अदिति दुबे, ऋषभ श्रीवास्तव समेत अन्य स्टूडेंट्स को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
सृजन 2024 का शुभारंभ संस्थान के सचिव ने दीप प्रज्जवलित कर किया। वार्षिकोत्सव की शुरुआत छात्राओं की ओर से गणेश वंदना प्रस्तुत कर की गई। अभिनेत्री मधुबाला के गीतों पर प्रस्तुतियां देकर छात्राओं ने दर्शकों को पुरानी यादों से तरोताजा कर दिया।
इस वार्षिकोत्सव में दयानंद एकेडमी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, डॉ. वीरेंद्र स्वरूप इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर स्टडीज के भी स्टूडेंट्स शामिल रहे।
इस वार्षिकोत्सव में फैशन शो, ग्रुप डांस, गायन, वादन मे अनेकों छात्र–छात्राओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान ड्रेस, लोगो डिजाइनिंग, इंस्टा पोस्टर, ड्यूट सांग में शिरकत कर स्टूडेंट्स ने खूब वाहवाही लूटी।
वन मैन टैलेंट, ग्रुप डांस, सोलो सिंगिंग व फैशन शो में छात्र–छात्राओं ने प्रस्तुतियां दी तो कॉलेज परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
इस वार्षिकोत्सव के सम्मान समारोह में मानसी मिश्रा, कनक मिश्रा, सचिन अग्रवाल, आस्था द्विवेदी, ज्ञानेंद्र सिंह को पुरस्कृत किया गया।
इस मौके पर मैनेजमेंट सदस्य रंजीत सिंह, डॉ. प्रज्ञा अवस्थी, प्रधानाचार्य संदीप सिंह चंदेल मौजूद रहे।