
संवाददाता
कानपुर। गुजैनी थाना क्षेत्र में पांडु नदी में दोस्तों संग नहाने गए 8 साल के बच्चे की डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद गोताखोरों ने 5 घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। शव मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
मूलरूप से कानपुर देहात के मंगलपुर अकारू गांव निवासी सुरेश सविता का परिवार गुजैनी में किराए पर कमरा लेकर रहता है। परिवार में पत्नी अंजू और बेटे कृष्णा व शिवा थे। मां अंजू ने बताया कि दोपहर करीब साढ़े तीन बजे शिवा घर से खेलने जाने की बात कहकर निकला था।
खेलने के बाद मोहल्ले के लड़कों के साथ वह पांडु नदी में नहाने पहुंच गया, जहां नहाने के दौरान गहराई में जाकर डूब गया। साथी बच्चों ने मदद के लिए शोर मचाया, लेकिन जब तक इलाकाई लोग दौड़े, वह गहरे पानी में समा गया। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू कार्रवाई। देर रात गोताखोरों ने शव को बरामद कर लिया।
गुजैनी थाना प्रभारी विनय कुमार तिवारी ने बताया कि नहाने के दौरान डूबने से मासूम की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।