
आ स. संवाददाता
कानपुर। महाराजपुर थाना क्षेत्र में एक 12 वर्षीय किशोरी के लापता होने का मामला सामने आया है। सिकठिया गांव में रहने वाली दिव्यांशी बकरी चराने खेतों में गई थी। शाम को जब वह घर लौटी तो एक बकरी कम थी। बकरी की तलाश में वह दोबारा खेतों की तरफ गई थी, लेकिन उसके बाद वह घर वापस नहीं लौटी।
परिजनों ने बताया कि काफी देर तक इंतजार करने के बाद उन्होंने आसपास के इलाकों में दिव्यांशी की तलाश की, लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर लिया है और किशोरी की तलाश में जुट गई है।
डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से मिलकर उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने आसपास के क्षेत्र में पूछताछ भी की।
महाराजपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक संजय पांडे के अनुसार, पुलिस की कई टीमें लगातार किशोरी की तलाश में जुटी हुई हैं। परिजन किसी अनहोनी की आशंका जता रहे हैं, जिससे पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।