
संवाददाता
कानपुर। शिवराजपुर ब्लॉक के संपर्क मार्ग पर आवारा पशुओं का आतंक बढ़ गया है। इन पशुओं के कारण राहगीरों और वाहन चालकों की जान को लगातार खतरा बना रहता है।
अक्सर ये आवारा पशु सड़क के बीच सड़क पर खडे हो जाते हैं, जिससे वाहनों को बचकर निकलना पड़ता है। इनकी अचानक गतिविधियों से दुर्घटना का जोखिम बढ़ जाता है।
कई बार आवारा पशु आपस में लड़ने लगते हैं, जिससे वे अनियंत्रित होकर किसी भी दिशा में भागने लगते हैं। इस स्थिति में राहगीरों और वाहन चालकों को अत्यधिक सावधानी बरतनी पड़ती है ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।






