December 12, 2024

बांग्लादेश के खिलाड़ी भी गए  विमान से ग्वालियर।

कानपुर। मौसम की मार के चलते दो दिनों तक रुके टेस्ट मैच में अप्रत्याशित विजय हासिल करके भारतीय टीम ने श्रंखला 2-0 से जीत कर टीम इंडिया ने कानपुर के दर्शकों को झूमने को विवश कर दिया था।
ग्रीन पार्क में टेस्ट मैच में शानदार जीत के बाद भारतीय टीम के क्रिकेटरों ने रात में ही घर वापसी शुरू कर दी थी। भारतीय टीम के ज्यादातर खिलाड़ी अपने-अपने घरों के लिए रात में ही मैच के तुरंत बाद ही निकल गए।
स्टेडियम से लौटते ही खिलाड़ियों ने होटल में जीत का जश्न मनाया। फिर कार से होटल से चकेरी एयरपोर्ट पहुंचे। बांग्लादेश के खिलाड़ी विशेष विमान से ग्वालियर के लिए बुधवार दोपहर रवाना हुए।
स्टेडियम से जैसे ही सभी खिलाड़ी होटल लैंडमार्क पहुंचे। वहां से सबसे पहले भारतीय कोच गौतम गंभीर, विराट कोहली, रिषभ पंत और शुभमन गिल एक साथ निकले। ये लोग कार से चकेरी एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से अपने चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, लोकेश राहुल और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन भी कुछ देर बाद अलग-अलग गाड़ियों से होटल से एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए। फिर वहां से ये सभी खिलाड़ी फ्लाइट से मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं।
मो. सिराज, आकाशदीप और बांग्लादेश टीम के अन्य खिलाड़ी बुधवार दोपहर रवाना हुए।  

कुलदीप यादव देर शाम तक होटल में अपने साथियों के साथ रहे। इसके बाद वह कानपुर स्थित अपने घर चले गए। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सीईओ अंकित चटर्जी ने बताया कि ग्वालियर में होने वाले टी-20 सीरीज में शामिल होने वाले खिलाड़ी बुधवार को बांग्लादेश टीम के साथ दोपहर 12.20 बजे चार्टर्ड प्लेन से रवाना हो रहे है।