July 1, 2025

संवाददाता
कानपुर।
गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज, कानपुर के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में इसी हफ्ते तक पोर्टेबल आइसीयू की भी सुविधा मिलेगी।
प्राचार्य डॉ. संजय काला ने एक एनजीओ के माध्यम से विभिन्न कम्पनियो से 5 आइसीयू की मांग की थी, जिसमें एक आईसीयू इसी हफ्ते मिल जाएगा। एक आइसीयू की कीमत लगभग 70 से 80 लाख रुपए है।
जापानी तकनीक पर आधारित ये पोर्टेबल आईसीयू रेडी टू मूव विधि पर कार्य करेंगे। मरीज को जहां भी आइसीयू की जरूरत होगी, वहीं पर आइसीयू उपलब्ध हो सकेगा।
इसकी मदद से डॉक्टर मरीज की जान बचाने के लिए इमरजेंसी, वार्ड या किसी भी खुले स्थान में आईसीयू तैयार कर सकेंगे।
पोर्टेबल आइसी यू में एयर फिल्टर लगा होगा, जो वायु प्रदूषण को रोकेगा। अंदर किसी भी प्रकार अगर कोई संक्रमण प्रवेश करता भी है तो वह उसे बाहर निकालने का काम ये फिल्टर करेगा।
इस वजह से मरीज को पोर्टेबल आईसीयू में संक्रमण होने के आसार काफी कम होते हैं। इसके अलावा इसमें बिजली, ऑक्सीजन समेत अन्य सिस्टम का अलग से कनेक्शन सिस्टम होता है।
इसके साथ ही पोर्टेबल आईसीयू के दरवाजे ऑटोमैटिक खुलते और बंद होते है। इसमें मॉनिटर से लेकर वेंटिलेटर समेत सभी सुविधाएं होती है।
खास बात ये है कि उत्तर प्रदेश में पहला पोर्टेबल आईसीयू जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के मरीजों के पास होने जा रहा है। ये आइसीयू अभी किसी भी अस्पताल में नहीं है।
प्राचार्य डॉ. काला ने बताया कि देश की एक बड़ी कंपनी अपने सीएसआर फंड से गंभीर मरीजों की सुविधा के लिए जापानी तकनीकी से लैस यह पोर्टेबल आईसीयू दान स्वरूप देगी। पांच कंपनियों से पांच पोर्टेबल आईसीयू की डिमांड की गई है।
इसका इस्तेमाल अभी एक सेफ आईसीयू के रूप में किया जाएगा। इमरजेंसी के दौरान किसी वीआईपी मरीज के लिए वार्ड या फिर ओपन एरिया में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
पोर्टेबल आईसीयू के संबंध में डॉक्टरों और स्टाफ को प्रशिक्षित किया जाएगा, ताकि मौके पर किसी भी प्रकार की कोई गलती की गुंजाइश न रहे ।