आ स. संवाददाता
कानपुर। मॉल रोड नरोना चौराहे पर स्थित विशाल मेगा मार्ट में अचानक आग लग गई। सूचना के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची। फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आग बुझाने के लिए माल के अंदर की दीवार में होल करना पड़ा। आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है।लेकिन किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है।
देर रात विशाल मेगा मार्ट में आग लगने की सूचना मिनी कंट्रोल रूम को मिली। इसके बाद तत्काल लाटूशरोड फायर स्टेशन से दमकल की दो गाड़ियां मौके पर रवाना की गई। दमकल की दो गाड़ियां मीरपुर और किदवई नगर फायर स्टेशन से भी मौके पर पहुंच गईं। फायर कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। आग तेजी से फैल रही थी। इसको देखते हुए मार्ट के अंदर की एक दीवार में बड़ा होल बनाया गया।
फायर कर्मचारीयों ने दीवार में बने होल में पंपिंग पाइप से पानी डालना शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस घटना में किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है।