February 7, 2025

आ स. संवाददाता

कानपुर। घाटमपुर पावर प्लांट से बिजली उत्पादन करके प्लांट का सफल परीक्षण कर लिया गया है। तीन दिन तक चले इस परीक्षण में प्लांट की पहली यूनिट से लगातार 660 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया गया । पिछले नौ साल से पावर प्लांट का निर्माण चल रहा है। 
घाटमपुर तहसील क्षेत्र के यमुना तटवर्ती स्थित निर्माणाधीन पावर प्लांट का निर्माण नेयवेली पावर प्लांट कारपोरेशन लिमिटेड कार्य करा रही है। इसमें नेयवेली कारपोरेशन की 51 प्रतिशत व उप्र पावर कारपोरेशन की 49 फीसदी की साझेदारी है। यह उप्र पावर कारपोरेशन और नेयवेली पावर लिमिटेड का संयुक्त उपक्रम है।
यह थर्मल पावर प्लांट 19237 करोड़ की लागत से बन रहा है। इस प्लांट में 660 मेगावाट क्षमता की कोल आधारित तीन यूनिटें लगाई जानी हैं। कंपनी के सीईओ ने बताया कि पहली यूनिट को फुल लोड पर चलाकर विद्युत उत्पादन की प्रक्रिया रविवार से शुरू की गई थी। जो तीन दिन तक लगातार चलाई गई।
इस परीक्षण प्रक्रिया में पावर प्लांट से 660 मेगावाट बिजली का उत्पादन सफल रहा। इसके सफल परीक्षण के बाद अब कंपनी शेष औपचारिकताएं पूरी करने के बाद 660 मेगावाट बिजली का उत्पादन शुरू कर देगी। बाकी बची दो यूनिटों को एक साल के भीतर ही चालू कर दिया जाएगा।