December 12, 2024

आ स. संवाददाता

कानपुर। शुक्रवार को विकास नगर स्थित जय नारायण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में अंतर्विद्यालयीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में  बी.एन.एस.डी.शिक्षा निकेतन ने प्रथम स्थान,  जय नारायण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ने द्वितीय एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी अतिथि महानुभावों ने स्थान प्राप्त प्रतिभागियों  को ट्रॉफी, मोमेंटो आदि पुरस्कार से अलंकृत करते हुए सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए अपने आशीर्वचनों से अभिसिंचित किया।  इस प्रतियोगिता में 19 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। इसके विभिन्न चरणों में प्रतिभागियों से भारतीय संस्कृति, साहित्य, एवं अध्यात्म, विज्ञान, तकनीक, राजनीत, सिनेमा एवं आवाज पहचानना आदि भिन्न-भिन्न आयाम से प्रश्न पूछे गए।   

इसके उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि – सिद्धनाथ धाम के महंत अरुण गिरि, विशिष्ट अतिथि समाज सेविका नीतू सिंह, विद्यालय के अध्यक्ष विनीत चंद्रा, प्रबंधक प्रो. सुनील मिश्रा,  पूजा बंसल, प्रधानाचार्य डॉ. सन्तराम द्विवेदी एवं उप प्रधानाचार्य अनिल कुमार त्रिपाठी ने दीप प्रज्ज्वलन कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। विद्यालय की बहनों द्वारा सुमधुर सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया  गया। विद्यालय प्रबंध समिति एवं आचार्य परिवार ने उपस्थित समस्त सम्मानित अतिथि महानुभावों का उत्तरीय, माल्यार्पण, तुलसी बिरवा एवं स्मृति चिह्न भेंट कर  स्वागत एवं अभिनंदन किया।कार्यक्रम प्रभारी भारत दीक्षित ने कार्यक्रम की आख्या प्रस्तुत करते हुए एवं प्रतियोगिता के नियम बताते हुए प्रतियोगिता का शुभारंभ किया । इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी आचार्य एवं समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।