July 11, 2025

आ स.संवाददाता

कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के दीन दयाल सभागार में स्वामी विवेकानन्द युवा शक्तिकरण योजना के तहत टैबलेट वितरण का आयोजन शनिवार को सभागार में किया गया। ज्योतिर्विज्ञान तथा पी0जी0 डिप्लोमा इन दीनदयाल उपाध्याय स्टडीज के विद्यार्थियों को प्रतिकुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी के द्वारा टैबलेट दिया गया। इस मौके पर विवि के प्रतिकुलपति ने कहा कि आज बहुत ही अच्छी बात है कि ज्योतिष सीखने वाले विद्यार्थियों के एक हाथ टैबलेट और दूसरी ज्योतिष की पुस्तकें है। टैबलेट शास्त्र और शस्त्र दोनों के रूप में है। इसका प्रयोग स्व विवेक से करना चाहिए। विवेकानन्द जी के जीवन से हमें त्याग, तपस्या, ज्ञान, ब्रम्हचर्य सीखना चाहिए। और जीवन में धारण करना चाहिए। कार्यक्रम में सहायक निदेशक डॉ दिवाकर अवस्थी, डॉ श्रवण कुमार द्विवेदी, डॉ ओमशंकर गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन स्वयंप्रकाश अवस्थी व संचालन संगम बाजपेयी ने किया।

Related News