December 27, 2025

संवाददाता

कानपुर। गोविंद नगर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक छात्र ने सल्फास खा लिया। गंभीर हालत में परिजन उसे रीजेंसी अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। छात्र की मौत के बाद से उसके दोनों मोबाइल गायब हैं, परिजन आत्महत्या का कारण नहीं बता सके।
गोविंद नगर ब्लाक–13 में रहने वाले अमित आहूजा राजकमल कपड़े के शोरूम में काम करते हैं। उनका 19 वर्षीय इकलौता बेटा अविरल साकेत नगर स्थित जागरण कालेज में बीकाॅम प्रथम वर्ष का छात्र था। परिवार में पत्नी महक और बेटी मान्या है। चाचा योगेश ने बताया कि देर रात अविरल ने सल्फास खा लिया।  हालत बिगड़ने पर उसे गोविंद नगर स्थित रीजेंसी अस्पताल ले गए, जहां कुछ देर चले इलाज के बाद डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इकलौते बेटे की मौत से परिजनों का रो–रोकर बुरा हाल हो गया। चाचा ने बताया कि अविरल पढ़ने में काफी होशियार था, हाईस्कूल और इंटर में वह फर्स्ट डिवीजन पास हुआ था। अविरल की मौत के बाद से उसके दोनों मोबाइल गायब हैं। पुलिस उसके गायब मोबाइल खोजने में जुटी है, जिससे आत्महत्या की वजह पता लगाई जा सके। 

गोविंद नगर थाना प्रभारी रिकेश कुमार सिंह ने बताया कि परिजन आत्महत्या का कारण नहीं बता सके, छात्र के मोबाइलो का पता लगाया जा रहा है। 

Related News