February 7, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
बिधनू में पुलिस परीक्षा में दो नंबर से फेल होने पर छात्रा ने दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।
बिधनू थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी नागेंद्र सिंह खेती किसानी करते है। उनकी दो बेटियां व एक बेटा है। नागेंद्र ने बताया कि उनकी 22 वर्षीया बड़ी बेटी सृष्टि पिछले पांच वर्षों से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी।
सृष्टि बचपन से ही पढ़ने में बहुत तेज थी। सृष्टि ने यूपी पुलिस की परीक्षा दी थी, जब 21 नवंबर को पुलिस भर्ती परीक्षा का परिणाम आया तो सृष्टि के सामान्य महिला  वर्ग में  203 में से 201 नंबर आए। इससे वो दो नंबर कम आने पर फेल हो गयी ।
इसके बाद से वह परेशान रहने लगी थी। परिजनों के अनुसार पुलिस भर्ती परीक्षा परिणाम के बाद से सृष्टि परेशान रहती थी। घरवालो ने उसे समझाने का प्रयास भी किया, लेकिन वो गुमसुम बनी रहती थी।
परिजनों के अनुसार सृष्टि अपनी छोटी बहन दृष्टि के साथ देर रात तक पढ़ाई कर रही थी। छोटी बहन के सोने के बाद सृष्टि ने देर रात घर के अंदर दरवाजे के ऊपर लगे हुक से दुपट्‌टे के सहारे फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
सुबह जब परिजन सोकर उठे तो सृष्टि का शव फंदे से लटका हुआ देखा, उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची बिधनू पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाकर घटनास्थल पर जांच पड़ताल करके साथ छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
बिधनू थाना प्रभारी ने बताया कि छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच पड़ताल की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।