December 12, 2024

फिल्मी गीतों पर झूमेंगे आईआईटीयंस।

कानपुर। आज से अगले दो दिन 4 से 5 अक्टूबर तक आईआईटी कानपुर में  एनुअल स्पोर्ट्स फेस्ट ‘उद्घोष’ का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में कुल 19 खेलों का आयोजन किया गया है। पूरे देश भर के विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं इस आयोजन में शामिल होने के लिए आ रहे हैं। इस आयोजन में तीन नए खेल शामिल किए गए हैं। इस कार्यक्रम में आईआईटी और आईआईएम समेत देश के टॉप कॉलेजों के करीब 2500 से ज्यादा लोग प्रतिभाग करने के लिए यहां आए हैं। बाहर के लोगों का आना बुधवार से ही शुरू हो गया था।
कार्यक्रम की मीडिया हेड प्राची ने बताया कि इस कार्यक्रम में हर रात एक नाइट शो का आयोजन किया जाएगा। इसमें कई बड़े सिंगर आएंगे, जिनके गानों पर  आईआईटीयंस थिरकेंगे।
आज रात 9 से 10 बजे तक फ्यूजन नाइट का आयोजन किया गया है। इसमें प्रसिद्ध बैंड छात्रों को झूमने पर मजबूर करेंगे। दूसरे दिन ईडीएम नाइट 7:30 से 10 बजे तक होगी और कल्चरल इवेंट में बॉलीवुड की हस्तियां  शिरकत करेंगी। तीसरे दिन बॉलिवुड नाइट 7:30 से 10 बजे तक होगी। कमेटी की वंशिका यादव ने बताया कि इस बार कुल 19 खेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें खो-खो, वूमेन क्रिकेट और एक्वेटिक्स पहली बार शामिल किया गया है। इनके अलावा क्रिकेट में 18 टीमें, फुटबाल में 35 टीमें, बास्केटबाल में 30 टीमें और एथलेटिक्स में करीब 200 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगा।
कार्यक्रम के अंतिम दिन खेल मंत्री गिरीश यादव बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे। इसके अलावा कमेटी के सूरज मीना ने बताया कि डिफरेंटली एबल्ड स्टूडेंट्स के लिए सोशल इनिशिएटिव ‘उड़ान’ का भी आयोजन किया जा रहा है। ये कार्यक्रम रविवार को आयोजित होगा।
इसमें करीब 200 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। इसमें एथलेटिक्स, आर्चरी, बैडमिंटन, क्रिकेट, चेस, कैरम, टीटी और बास्केटबॉल आदि खेल शामिल है। उड़ान कार्यक्रम में पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी चिराग बरेठा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।