February 14, 2025

कानपुर। नगर के रमईपुर से सचेंडी रोड पर तेज रफ्तार बाइक सवार ने खेत में काम करके लौट रहे किसानों को रौंद दिया । हादसे में घायल एक किसान की मौके पर मौत हो गई थी जबकि दूसरे घायल किसान ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में घायल बाइक सवार की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।मगरासा गांव निवासी 52 वर्षीय कमलेश मंगलवार रात अपने पड़ोसी 35 वर्षीय राजा के साथ खेत से धान रोपाई करके वापस घर लौट रहे थे। तभी सेन पश्चिम पारा स्थित नमक फैक्ट्री के पास सचेंडी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने दोनों किसानों को जोरदार टक्कर मार दी।बाइक सवार इटरा निवासी 36 वर्षीय संजय की हालत गंभीर बनी हुई है। उसका उपचार जिला अस्पताल में जारी है। उसके परिजनों को भी जानकारी दे दी गई है।पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के साथ मृतक किसान के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। सेन पश्चिम पारा थाना प्रभारी गौतम सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।